7 बेस्ट इस्राईली जासूसी मुव्ही (Spy Movies)- 7 Best Israeli Spy Movies information in Hindi

Sd_Aspire

Updated on:

7 Best Israeli Spy Movies information in Hindi

टाँप इस्राईली मुव्ही और टिव्ही शो – 7 Best Israeli Spy Movies information in Hindi

1)The Red Sea Diving Resort -द रेड सी डायव्हींग रिसोर्ट

द रेड डायव्हिंग रिसोर्ट यह एक जासुसी थ्रीलर फिल्म है जिसका लेखन और निर्देशन गिदोन रँफ दवारा किया गया है

  • यह फिल्म 2019 मे रिलीज हुई थी इस फिल्म को आय एम डी बी पे 10 मे से 6.6 इतनी रेटिंग मिली है
  • गिडाँन रँफ यह एक इस्राईली फिल्म डायरेक्टर है जिन्होने दक्षिण आफ्रिका और नामेबिया इन देशो मे द रेड डायव्हिंग रिसोर्ट इस फिल्म का चित्रिकरण किया था
  • द डायव्हिंग रिसाँर्ट यह फिल्म हमे 1981 और 1985 के दौरान मौसाद ने जो आँपरेशन ब्रदर को अंजाम दिया था उसकी कहानी बताती है
  • इसमे सात से आठ हजार इथिओपियन यहुदियो को मौसाद के एजंटस दवारा सुदान से इस्राईल मे निर्वासित किया गया था

  • मौसाद एजंट दवारा इस आँपरेशन के लिए लाल सागर पर एक नकली रिसोर्ट भी स्थापित किया गया था
  • द रेड सी डाइविंग रिसाँर्ट अस्सी के दशक की शुरुवात की मौसाद एजंटों के एक समूह तथा गट की सच्ची कहानी हमे बताता है,
  • जिन्होंने सूदान और फिर वापस जाकर इज़राइल के लाखो तथा सैकड़ों यहूदी-इथियोपियाई शरणार्थियों का रक्षण किया था उनकी जान बचाई थी
  • द रेड सी डायव्हिंग रिसोर्ट इस फिल्म में क्रिस इवान्स एक इजरायली मौसाद एजंट का रूप धारण किए हुए दिखते है
  • जो एक गुप्त ऑपरेशन चला रहे होते है यह सूदान से इथियोपियाई-यहूदी शरणार्थियों को इजरायल मे एक सुरक्षित पनाहगाह मतलब एक सुरक्षित आश्रय स्थान मे ले जाकर बचाने का प्रयास करते है।
  • इस फिल्म मे माइकल केनेथ विलियम्स,हेली बेनेट, एलेसेंड्रो निवोला,मिचेल हुइसमैन,क्रिस चाक,ग्रेग किन्नर और बेन किंग्सले सहायक भूमिकाओं में है

2) The Angel – द अँजल

द एंजेल इस फिल्म को रेटिंग आय एम डी बी पे 10 मे से 6.6 इतनी दी गई है

द एंजेल यह एक इजरायली अमेरिकी जासुसी थ्रीलर फिल्म है इस फिल्म का निर्देशन एरियल व्रोमन दवारा किया गया है यह फिल्म 2018 मे रिलीज हुई थी

ALSO READ  Charmsukh Web Series All Episodes Name List With Cast Names

इस फिल्म के अंदर मारवान केंजारी और टोबी कोबेल ने अँक्टिंग की है

  • यह फिल्म उरी बार-जोसेफ द्वारा लिखी गई हुई नॉन फ्रिक्शन किताब द एंजल द इजिप्टियन स्पाई हु सेव्हड इज़राइल का रूपांतरण है
  • द एंजेल इस फिल्म मे इस्राईली डायरेक्टर एरियल व्रोमन ने अशरफ मारवान की सच्ची स्टोरी बताई है जो इजरायल के लिए एक जासुस बने और दोनो देशो मे शांती और सुलह प्रस्थापित करने की कोशिश जिन्होने की
  • अशरफ मारवान मिस्र के एक उच्च पदस्थ अधिकारी है
    इसके साथ वह इजिप्तिशिअन प्रेसिडेंट जमाल अब्देल नासिर के दामाद है और उनके उत्तराधिकारी अन्वर सादात के सलाहकार भी है
  • यह फिल्म 2018 मे 14 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी
  • Operation Finale -आँपरेशन फिनाले

आँपरेशन फिनाले यह एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है इस फिल्म का निर्देशन क्रिस वेइटेज ने किया है
यह फिल्म 29 अगस्त 2018 को रिलीज हुई थी

इस फिल्म को आय एम डीबी पे 6.6 इतनी रेटिंग भी दी गई है

इस फिल्म मे द्वितीय विश्व युद्ध समाप्त होने के ठिक पंदरह से सोलाह साल बाद,गुप्त इजरायली एजंटों की एक टीम नाजी अधिकारी अँडॉल्फ इचमैन को ट्रँक करने के लिए मतलब उसपे नजर रखने के लिए निगराणी करने के लिए और उसे पकडने के लिए अर्जेंटीना की और निकल पडती है

क्योकी अँडाँल्फ इचमेन ने लाखो तथा सैंकडो निर्दोष यहूदियों को एक एकाग्रता शिबिर मे जाकर मौत के घाट उतार दिया था मतलब उनकी हत्या की थी

यह फिल्म 1960 में इजरायली कमांडो द्वारा पूर्व एसएस अधिकारी एडॉल्फ इचमैन को पकड़ने और मानवता के खिलाफ अपराधों के आरोपों पर 1961 के मुकदमे के लिए उन्हें यरूशलेम ले जाने के लिए किए गए गुप्त ऑपरेशन के बारे में है।

ALSO READ  John Wick Chapter 4 Release Date | Trailer | Songs | Cast

Munich -म्युनिख

यह फिल्म स्टीवन स्पीलबर्ग के निर्देशन मे बनाई गई फिल्म है यह एक अदभुत अँक्शन ड्रामा हिस्टरी स्पाय थ्रिलर मुव्ही है जो २००५ मे आई थी

यह मुव्ही वास्तविक जीवन मे घटनेवाली घटनाओ पर आधारीत है7 Best Israeli Spy Movies information in Hindi

इस फिल्म मे म्यूनिख नरसंहार के प्रतिशोध की कहानी बतायी गयी है जिसमें 1972 के ग्रीष्मकालीन औलंपिक के दौरान इजरायल के ओलंपिक खिलाड़ीयो को कुछ आतंकवादियों द्वारा मारा जाता है

इस के बाद इजराईल की एक सिक्रेट एजंसी मोसाद एक बहुत बडा मिशन चलाती है जिसके तहत यह एजंसी उन सभी आतंकवादियो को मार डालती है जिन्होने उनके औलंपिक खिलाडीयो को मारा था चाहे वो आतंकवादी किसी भी देश मे छुपे बैठे हो यह सिक्रेट एजंसी के लोग उन्हे कही से भी ढुंढकर मार डालेंगे

यह मिशन काभी लंबे समय तक चला था पर फायनली मौसाद ने उन सभी आतंकवादीयो को मार ही डाला जिन्होने इजराईल के खिलाडीयो को मारा था

इतने लंबे मिशन को मौसाद ने किस तरह पुरा किया किस तरह उन सारे आतंकवादीयो को अलग अलग देश से ढुंढकर खतम किया यह हमे इस मुव्ही मे देखने को मिलेगा

मतलब मोसाद एजेंट उन सभी आतंकवादीयो को मारने में कैसे सफल होते हैं जो इजराईल के खिलाडीयो को मारने मे शामिल थे यह हमे इसमे देखने को मिलता है

इसकी आय एम डीबी पर १० मे से ७.५ इतनी रेटिंग है यह फिल्म स्ट्रीमिंग सर्विसेस अँमेझाँन प्राईम व्हिडिओ और नेटप्लीक्स पर हमारे लिए हिंदी मे भी उपलब्ध

The Debt 2010 –

  • यह फिल्म एक इजरायली फिल्म का ब्रिटिश-अमेरिकी रूपांतरण है यह एक थ्रीलर ड्रामा मुव्ही है इस फिल्म को आय एम डी बी पे दस मे से 6.8 इतनी रेटिंग दी गई है
  • इसमे तीन मोसाद एजेंटों की कहानी बताई है यह मौसाद एजंट एक पूर्व नाजी को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे होते है
  • यह फिल्म शिथिल रूप से अँडाँल्फ इचमैन और एक अन्य नाझी युद्ध अपराधी,जोसेफ मेनगेले के शिकार पर आधारित बनाई गई फिल्म है,जो बिना पकड़ मे आए ही ही मर जाते है यह फिल्म 2010 मे रिलीज हुई थी
ALSO READ  Agnisakshi Colors TV Serial 2023 Start Date | Cast | Roles | Telecast Time

Live And Become -लिव्ह अँण्ड बिकम

  • लिव्ह अँण्ड बिकम यह एक फ्रेंच ड्रामा फिल्म है यह फिल्म 30 मार्च 2005 को रिलीज हुई थी इसकी रेटिंग आय एम डी बी पे 10 मे से 7.8 इतनी है
  • यह फ्रेंच इस्राईली फिल्म हमे एक ऐसे बच्चे की कहानी बताती है जो इजरायल मे आगमन करने के बाद नए कल्चर ज्युडँसिअम रँसिझम मतलब यहूदी धर्म,नस्लवाद और फिलिस्तीनियों के साथ संघर्ष करता है

The Patriots 1994 –

  • द पेट्रीएंटस 1994 यह डायरेक्टर एरिट रोचांट की निर्माण की हुई फ्रेंच फिल्म है
  • मोसाद की और से की जानेवाली कुछ अँक्टिव्हीटी तथा आँपरेशन का वर्णन इस फिल्म मे किया गया है
  • इस की रेटिंग आय एम डी बी पर 10 मे से 7.3 इतनी है
  • इज़राइली खुफिया द्वारा भर्ती किए गए एक युवा फ्रांसीसी यहूदी पर फ्रांसीसी निर्देशक एरिक रोचांट की यह फिल्म है

Entebbe –

  • एंटेबी यह 2018 मे रिलीज हुई अँक्शन थ्रीलर मुव्ही है जोश पडिल्हा इस फिल्म के डायरेक्टर है
  • इस फिल्म मे आँपरेशन एंटेबी की कहानी बताई गई है जो 1976 मे आतंकवाद विरोधी बंधक बचाव अभियान था.इस फिल्म की आय एम डी बी पर 5.8 इतनी रेटिंग है
  • इस फिल्म मे आतंकवादीयो का एक गट तेल अवीव को पेरिस जाने वाले हवाई जहाज में अपहरण कर लेता है और यात्रियों को बंदी बना लेता है
  • इजरायली सरकार बातचीत के खिलाफ फैसला करती है और बचाव अभियान शुरू करती है
  • यह फिल्म मे यह दिखाया गया है कि इतिहास में सबसे सफल सैन्य अभियानों में से एक में पांच सौ से भी कम सैनिकों ने वास्तव में कैसे उड़ान भरी और किस तरह यात्रियों को बचाया

Hindi dubbed spy movies 

Sharing Is Caring:
Web series became popular due to the boldness of these actresses