विक्रम गोखले की जीवनी- Vikram Gokhale biography in Hindi

Sd_Aspire

Updated on:

Vikram Gokhale biography in Hindi

विक्रम गोखले की जीवनी- Vikram Gokhale biography in Hindi

बहुत दिनो से हमे विक्रम गोखले जो एक फेमस अँक्टर है उनकी मौत की झुठी खबर सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है

सोशल मीडिया पर यह भी सुनने को आ रहा है की उनका कुछ दिन पहले देहांत हो गया है पर अब यह सामने आ चुका है की विक्रम गोखले जी अभी जिंदा है उनकी मौत नही हुई है इस बारे मे न्युज चँनल पर भी बताया जा चुका है

पर उनको लिव्हर से जुडी बिमारी के इलाज के लिए पुणा के अस्पताल मे रखा गया है ऐसा भी कहा जा रहा है की उनका शरीर कोई प्रतिक्रिया नही दे रहा इसलिए विक्रम जी को व्हेंटीलेटर पर रखा गया है मतलब उनकी तबियत काफी गंभीर है

आज के आर्टिकल मे हम विक्रम गोखले जी के बारे मे जानकारी प्राप्त करनेवाले है

तो आईये दोस्तो विक्रम गोखले जी के बारे मे जानते है विक्रम गोखले कौन है?इनका पेशा क्या है?उन्होने अब तक कौन कौन सी फिल्मो मे काम किया है?

विक्रम गोखले कौन है

विक्रम गोखले यह एक मराठी और हिंदी फिल्मो मे काम करनेवाले प्रसिदध अभिनेता है

उन्होने टेलिव्हीजन पर अनेक टिव्ही शो तथा नाटक मे भी काम किया है

 विक्रम गोखले के पिता का नाम क्या है

विक्रम गोखले के पिता का नाम चंद्रकांत गोखले है जो खुद एक मराठी थिएटर और फिल्म अभिनेता रह चुके थे

विक्रम गोखले जी के माता का नाम क्या है

विक्रम गोखले जी की माता का नाम हेमावती गोखले है

विक्रम गोखले की नँशनँलिटी,नागरीकता क्या है

ALSO READ  Best Movie Maker App

विक्रम गोखले भारत देश के नागरीक है

 

 

5) विक्रम गोखले का मुल पेशा क्या है

विक्रम गोखले मराठी और हिंदी फिल्म मे अँक्टिंग करनेवाले प्रोफोशनल अँक्टर है

6) विक्रम गोखले का जनम कब और कहा हुआ था

विक्रम गोखले जी का जनम 14 नवंबर 1945 को पुणे, बॉम्बे प्रेसीडेंसी, ब्रिटिश भारत मे हुआ था

7) विक्रम गोखले जी के कितने बच्चे है

विक्रम गोखले जी के कुल दो बच्चे है

8) विक्रम गोखले की पत्नी का नाम क्या है

विक्रम गोखले की पत्नी का नाम वृषाली गोखले है

9) विक्रम गोखले की परदादी कौन थी

विक्रम गोखले जी की परदादी दुर्गाबाई कामत यह एक भारतीय पडदे पर काम करनेवाली प्रथम महिला अभिनेत्री थी

10) विक्रम गोखले जी की दादी कौन थी

विक्रम गोखले जी की दादी कमलाबाई गोखले यह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की प्रथम महिला बालकलाकार थी

11) विक्रम गोखले को अपने अभिनय के लिए कौन से अवाँर्ड प्राप्त हुए है

विक्रम गोखले को रंगमंच पर अच्छा अभिनय करने के लिए 2010 मे संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार दिया गया था यह पुरस्कार उन्हे भारत देश की संगीत डान्स और नाटक की राष्टीय अकादमी द्वारा दिया गया था

2013 मे उन्होंने अपनी मराठी फिल्म अनुमति के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता इस श्रेणी का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था

12)विक्रम गोखले जीने अपने अँक्टिंग करिअर की शुरूआत कहा से की थी

उन्होने अपने अँक्टिंग करीअर की शुरुआत मराठी फिल्म आघात से की थी

ALSO READ  Thalainagaram 2 Tamil Movie Release Date | Trailer | Songs | Cast

13) विक्रम गोखले ने कौन कौन सी हिंदी मराठी फिल्म और नाटक मे काम किया है

विक्रम गोखले जी ने काम किए हुए कुछ मराठी हिंदी फिल्म नाटक के नाम

हिंदी फिल्म तथा नाटक -विक्रम गोखले

● निकम्मा

● गोदावरी

● तहरीर

● एबी अणि सीडी

● प्रवास

● मिशनमंगल

● हिचकी

● खोपा

● अय्यारी

● फिरंगी

मराठी फिल्म तथा नाटक -विक्रम गोखले

● प्रवास

● लपंडाव

● माहेरची साडी

● कळत नकळत

● खर सांगायच तर (नाटक)

● जावई माझा भला (नाटक)

Sharing Is Caring:
Web series became popular due to the boldness of these actresses