फ्रीज कौनसा खरीदे ? Refrigerator Buying Guide Hindi

फ्रीज कौनसा खरीदे

आप भी अगर अपने घर के लिये एक नया Refrigerator लेणे की सोच रहे है तो आपके लिये यह आर्टिकल बहोत जादा उपयुक्त रहेगा। आज के समय के अनुसार बाजार मे अलग अलग ब्रँड के अलग अलग स्पेसिफिकेशन के साथ रेफ्रिजरेटर उपलब्ध है। जब भी आप नया रेफ्रिजरेटर लेणे की सोचते है तो आपको बहोत सारे ऑप्शन से एक सही फ्रीज चुनने के लिये सेगमेंट झीरोडाऊन करना मुश्किल हो जाता है। इसलीये आजके इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके साथ रेफ्रिजरेटर खरेदी करणे का एक बाईंग गाईड (Refrigerator Buying Guide in Hindi) बताने जा रहे है। आपको इससे मदत मिलेगी यही आशा है।

रेफ्रिजरेटर चुनते समय क्या ध्यान मे रखे? – Refrigerator Buying Guide Hindi

1 क्षमता (Capacity)

2 जगह (Space)

3 Defrosting

4 प्रकार (Types of Refrigerators)

5 ऊर्जा स्टार (Energy Rating)

6 कॉम्प्रेसर (Compressors)

7 अधिक फीचर्स (Additional Features)

1 Capacity (क्षमता)

रेफ्रिजरेटर की क्षमता लिटर्स मे Measure की जाती है। अभि के समय कम से कमी क्षमता से जादा से जादा क्षमता वाले रेफ्रिजरेटर भी बाजार मे उपलब्ध है। लेकीन जब भी आप रेफ्रिजरेटर लेणे की सोच रहे हो टब आपको आपके फॅमिली मे कितने लोग है यह बात ध्यान मे रखना जरुरी है। आपके फॅमिली मेंबर की संख्या के अनुसार ही आपके फ्रीज मे कितना खाना रहेगा यह निर्भर करता है।

आप अगर बॅचलर हो तो आपके लिये सिंगल युजर फ्रीज भी अभि मार्केट मे उपलब्ध है। आपके लिये 40 लिटर क्षमता से 100 लिटर क्षमता वाले आकार मे छोटे फ्रीज भी आप ले सकते हो।

अगर एक फॅमिली मे 3 लोग है तो उनके लिये 150 से 250 लिटर क्षमता वाला फ्रीज काफी है। आपकी फॅमिली बडी है, मतलब आपके फॅमिली मे अगर 4 से 5 लोग है तो आपके लिये 500 लिटर क्षमता तक फ्रीज सही होगा। उससे भी जादा अगर आपके फॅमिली मे 8 लोग है तो आपको 850 लिटर कॅपसिटी वाला फ्रीज लेना चाहीये।

ALSO READ  Women Hygiene Wipes - Best way for your personal care and to be fresh

2 Space

आपके घर मे अभि कितनी जगह बची हुई है यह बात भी फ्रीज लेते समय ध्यान मे रखना आवश्यक है। आप फ्रीज खरेदी करणे जाओगे तब उसके डायमेंशन और आपके घर मे वह ठीक से आ पायेगा या नही यह बात जरूर देख ले। आपके घर मे जगह और फ्रीज के डायमेंशन ध्यान मे रखते समय फ्रीज का दरवाजा खोलने के लिये लगने वाली Space को भी दिमाग मे रखे। फ्रीज को अच्छे से काम करणे के लिये उसके उपर और पिछे की साईड कम से कम 1 इंच जगह का होना जरुरी है।

3 Defrosting : Direct Cool vs Frost Free

फ्रीज मे थंड हवा का सर्क्युलेशन होणे के लिये अलग अलग फीचर्स का इस्तेमाल किया जाता है। जब हम डायरेक्ट कुल (Direct Cool) की बात करते है तो इसमे natural Convection का युज होता है। इसमे किसीं भी एक्सटर्नल सोर्स की जरूरत नही है। इससे फ्रीज अच्छे से थंडा तो होता है लेकीन Cooling Distribution एक जैसा न होणे के कारण कुछ जगहोंपर बर्फ जम जाती है। यह Direct Cooling टेक्निक कम ऊर्जा मे आपको जादा अच्छा परफॉर्मन्स देती है। अगर आपके फ्रीज मे बर्फ जम जाती है तो आपको मॅन्युअली उसे Defrost करना होता है।

फ्रॉस्ट फ्री (Frost Free) प्रकार के रेफ्रिजरेटर मे आपको बर्फ से कोई डील नही है। इसमे फॅन्स की मदत से सभी फ्रीज मे थंडी हवा सर्क्युलेट की जाती है। इसमे बर्फ के निर्माण होने की समस्या तो नही है लेकीन यह कार्य करणे में जादा ऊर्जा लेता है।

 

जाणीये कौनसा हई  BEST ROOM HEATER

 

4 फ्रीज के प्रकार (Types of Refrigerators) – Refrigerator Buying Guide Hindi

रेफ्रिजरेटर के मुख्यतः उसके बनावट और साईझ के अनुसार 5 प्रकार है।

A) सिंगल डोअर फ्रीज

नाम के अनुसार इसमे आपको सिर्फ 1 दरवाजा देखणे को मिलता है। इस प्रकार के फ्रीज की साईज 150 से 250 लिटर्स तक होती है। लगभग सभी घरो मे आपको यह फ्रीज देखणे को मिलते है। इसके पिछे का कारण सिर्फ यही है की यह आपको कम खर्च मे जादा स्पेस और फ्रीजर का ऑप्शन भी देते है।

ALSO READ  SEO - सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन क्या है? SEO Optimization Hindi

सभी कंपनी इस रेफ्रिजरेटर मे आपको डायरेक्ट कुल वाला फिचर ही देती है। लेकीन आज के समय मे कंपनी सिंगल डोअर फ्रीज मे भी डिजिटल ऑटो डिफ्रॉस्ट फिचर दे रही है।

 

B) डबल डोअर

एक के उपर एक ऐसे 2 डोअर इस रेफ्रिजरेटर मे होते है। लगभग सभी डबल डोअर फ्रीज मे उपर वाला कंपार्टमेंट फ्रीझर का ही होता है। इसमे आपको फ्रॉस्ट फ्री टेक्निक मिलती है। इसके कारण इसमे लगने वाली ऊर्जा की लागत कम होती है। डबल डोअर फ्रीज 250 से 500 लिटर क्षमता से बाजार मे उपलब्ध है।

C) ट्रिपल डोअर

आपके घर मे फ्लोअर स्पेस कम है तो आप इस स्लिम फ्रीज के साथ जा सकते है। यह उंचाई मे बडा और लंबाई चौडाई मे छोटा होता है। इनकी क्षमता भी 250 लिटर से 350 लिटर तक होती है। ट्रिपल डोअर फ्रीज मे उपर का डोअर फ्रीझर, बीच का नॉर्मल युज और सबसे नीचे का डोअर क्रिस्पर मतलब फल और सब्जी रखने के लिये देते है।

D) साईड बाय साईड

साईड बाय साईड फ्रीज सभी नई टेक्नॉलॉजी के साथ आते है और इसकी वजह से इनकी किमत जादा होती है। साईड बाय साईड फ्रीज की क्षमता 550 लिटर से 850 लिटर तक होती है। यहा अलग अलग बडे कंपार्टमेंट होते है। सामने की तरफ वॉटर और आईस दिस्पेन्सर होते है।

E) मिनी फ्रीज

डायरेक्ट कुल फिचर के साथ लगभग 100 लिटर क्षमता मे आपको यह मिनी फ्रीज देखणे को मिलेगे। इस मिनी फ्रीज मे आप आपके खाणे को थंडा और फ्रेश रख सकते है। इसमे आपको कभी कभी एक छोटा फ्रीझर भी देखणे को मिल सकता है।

5 ऊर्जा स्टार (Energy Rating)

ALSO READ  Best offer for Home Appliances 2020

Energy Efficiency Rating मतलब EER या स्टार रेटिंग हर फ्रीज को दिये जाते है। जादा स्टार रेटिंग मतलब जादा ENERGY SAVING! यह EER स्टार Bureau of Energy Efficiency के द्वारा दिये जाते है। आप रेफ्रिजरेटर लेते समय इन्हे जरूर चेक करे।

स्टार रेटिंग और बचत

1 स्टार- 300 ₹ / वर्ष

2 स्टार- 800 ₹ / वर्ष

3 स्टार- 1200 ₹ / वर्ष

4 स्टार- 1500 ₹ / वर्ष

5 स्टार- 1800 ₹ / वर्ष

6 Compressor

कॉम्प्रेसर फ्रीज मे थंडी हवा रखने के लिये रेफ्रिजरेटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है। 2 प्रकार के कॉम्प्रेसर बाजार मे उपलब्ध है।

  1. A) General Compressor

अगर आपके फ्रीज से ‘टिक’ जैसी आवाज आती है तो जनरल कॉम्प्रेसर का युज किया हुआ है। यह कॉम्प्रेसर कितना भी temperature हो एक तय हुये स्पीड पे चलता है। जब ऑप्टिमम तापमान होता है तब यह बंद हो जाता है।

  1. B) Inverter Compressor

इन्व्हर्टर कॉम्प्रेसर यह अलग अलग Temperature के अनुसार अलग स्पीड पे काम करता है। यह कॉम्प्रेसर धीमी गती पे काम करता है लेकीन जब भी cooling loss होता है तब यह जादा गती से काम करणे लगता है। इसके ऑपरेशन के कारण यह जादा एनर्जी इफिशियंट है।

7 अधिक फीचर्स (Additional Features) – Refrigerator Buying Guide Hindi

  • साईड बाय साईड मॉडेल मे बिना दरवाजा खोले आप बहार से ही आईस और थंडा पाणी निकाल सकते हो। यह फिचर चुनिंदा रेफ्रिजरेटर मे ही दिया जाता है।
  • रेफ्रिजरेटर के कुछ मॉडेल्स मे आपको Toughened Glass Shelves दिये जाते है। यह प्लॅस्टिक ग्लास शेल्व्ह से जादा मजबूत होते है।
  • कुछ मॉडेल्स कन्व्हर्टिबल होते है। अगर आपको जगह के अनुसार Modification करना है तो यह आपके लिये सही रहेंगे।
  • कुल पॅक के साथ आने वाले रेफ्रिजरेटर मे आपको पॉवर सप्लाय के बिना 12 घंटे रेफ्रिजरेटर को कुल रखने का फिचर मिलता है।
  • अगर आपको आपके रेफ्रिजरेटर की लाईफ जादा चाहीये तो इनबिल्ट व्होल्टेज स्टॅबिलायझर फ्रीज आपके लिये सही है।

CHECK AT AMAZON

Refrigerator Buying Guide Hindi

Sharing Is Caring:

Comments are closed.

“The Sopranos” – 10 Significant Moments in the Arc of Tony Soprano Timeless Saga of Western Movies Top 10 Directors of Western Movies