स्मार्ट टेलिव्हिजन शॉपिंग – Smart Television Buying Guide Hindi

Sd_Aspire

Updated on:

Smart Television Buying Guide Hindi

स्मार्ट टेलिव्हिजन  कौनसा खरीदे ?

मार्केट मे अलग अलग प्रकार के टेलिव्हिजन आज उपलब्ध है। आपको स्मार्ट टीव्ही के नाम पे कभी कभी दुकानदार एक कबाड भी देकर भेज सकते है। अगर आपको सही मे एक स्मार्ट टीव्ही चाहीये तो आपको इस आर्टिकल को जरूर पढना चाहीये क्योंकी आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको स्मार्ट टेलिव्हिजन बाईंग गाईड (Smart Television Buying Guide In Hindi) से रुबरु करने वाले है।

टीव्ही को बाय करणे से पहले नीचे दिये गये कुछ पॉईंट्स को आप पढे, इससे आपको बेस्ट क्या होता है और आपके बजेट मे कोनसा आयेगा यह पता चलेगा।

Smart Television Buying Guide Hindi

और जानकारी अमेझोन पे

1 Display Type

  • नॉर्मली डिस्प्ले के LED और LCD यह दो प्रकार है। LCD का मतलब Liquid Crystal Display और LED का मतलब Light Emitting Diode Display होता है।
  • LED और LCD डिस्प्ले मे से LED डिस्प्ले एक प्रकार होता है। इसमे LED का युज करके चित्र दिखाये जाते है।
  • LED मे भी नॉर्मल LED, QLED और OLED यह प्रकार है। इनमे OLED सबसे अच्छा, उसके बाद QLED और उसके बाद LED डिस्प्ले आता है।
  • आपको आपके बजेट के अनुसार ही इनमे से जो ऑप्शन मिल रहा है उसके साथ जाना होगा। OLED यह जादा मेहंगे होते है और जादातर Ultra HD (4K) टीव्ही OLED ही है।

2 Screen Size

  • आपको आपके टीव्ही के स्क्रीन से अगर वह HD है तो स्क्रीन हाईट से 3 गुना दूर और 4K Ultra HD है तो स्क्रीन हाईट से 2 गुना दूर बैठकर देखणा सही होगा। यह एक कम्फर्ट रूल है। आपको आपके घर मे टीव्ही लगाने के लिये जगह और कितने लोग एक साथ टीव्ही देखना चाहेंगे इसे ध्यान मे रखकर स्क्रीन साईझ चॉईस करनी है।
  • अभी आपको छोटे स्क्रीन साईझ से बडे से बडे स्क्रीन साईझ के टीव्ही देखणे को मिलेंगे। आपको आपके बजेट और घर मे रखने की जगह और बैठकर देखणे की दुरी को ध्यान मे रखकर साईझ का चुनाव करना है। नीचे आपको डिस्टन्स और उसके अनुसार स्क्रीन साईझ का चयन करणे मे मदत करते है।
ALSO READ  10 Best Aprons-No more wet and stained clothes

स्क्रीन साईझ : अंतर (दुरी)

32 इंच : 4 से 6 फिट दुरी

40-42 इंच : 5 से 8 फिट दुरी

50 इंच : 6 से 10 फिट दुरी

>50 इंच : 8 से 12 फिट दुरी

3 Screen Resolution

  • स्क्रीन रिजोल्युशन यह बताता है की आपके स्क्रीन पर एक चित्र बनाने के लिये कितने पिक्सल्स का उपयोग किया जा रहा है। जादा पिक्सल का मतलब है जादा से जादा क्लीअर इमेज! अभी भी आपको लंबे समय से चलता आ रहा Full HD resolution हर जगह दिखाई देगा।
  • अगर आपके पास अभि HD TV है तो इसके 4 गुना जादा पिक्सल से भरा Ultra HD (4K resolution) का टीव्ही भी अभी कंपनी बाजार मे ला रही है।
  • आपके टीव्ही स्क्रीन मे जितने जादा पिक्सल है उतने अच्छे से आपके टीव्ही पर छोटी छोटी चिजे डिटेल्स मे दिखाई देगी। सॅमसंग जैसी बडी कंपनी की तरफसे मार्केट मे 8K resolution वाले टीव्ही भी बनाये जा रहे है।
  • अगर आपके पास स्टॅंडर्ड सेट टॉप बॉक्स है तो आपके लिये HD टीव्ही सही है। जिन्हे HD सेट टॉप बॉक्स के साथ ओटीटी प्लँटफॉर्म से स्ट्रीम करना है उनके लिये Full HD यह सबसे बेस्ट ऑप्शन बजेट मे है।
  • लेकीन जिन्हे 4k व्हिडीओ देखनी है या गेमिंग करनी है, एडिटिंग करनी है उनके लिये Ultra HD Tv ही सही रहेगा।

4 Refresh Rate

  • रिफ्रेश रेट जितना जादा होगा उतना अच्छा आपका एक्सपिरियन्स होगा। रिफ्रेश रेट को Hertz (Hz) युनिट मे measure किया जाता है। इसका मतलब यह होता है की आपके स्क्रीन पर दिखाई दे रही इमेज एक सेकंद मे कितने बार रिफ्रेश होगी।
  • साधारण आपको टीव्ही मे 60 हर्ट्झ का रिफ्रेश रेट मिलता है। अगर आप स्पोर्ट्स देख रहे है या कोई जलदी फ्रेम बदलणे वाली फिल्म देख रहे है तो आपको स्क्रीन पर थोडा ब्लर इफेक्ट दिखाई देगा।
  • इसलीये अभि स्मार्ट टेलिव्हिजन मे 60 हर्ट्झ से उपर फ्रेम रेट देनेकी कोशिश की जा रही है। अभि 120 हर्ट्झ से उपर के टीव्ही उपलब्ध है और वह बजेट मे भी है। इसलीये टीव्ही लेते समय आपको 90 हर्ट्झ से उपर के टीव्ही लेना आजके समय मे सही होगा।
ALSO READ  Top 20 Prime Shots Web Series Actress Name With Photo

जाणीये कौनसा हई  BEST ROOM HEATER

  • रिफ्रेश रेट जितना जादा होगा उतना अच्छा आपका एक्सपिरियन्स होगा। रिफ्रेश रेट को Hertz (Hz) युनिट मे measure किया जाता है। इसका मतलब यह होता है की आपके स्क्रीन पर दिखाई दे रही इमेज एक सेकंद मे कितने बार रिफ्रेश होगी।
  • साधारण आपको टीव्ही मे 60 हर्ट्झ का रिफ्रेश रेट मिलता है। अगर आप स्पोर्ट्स देख रहे है या कोई जलदी फ्रेम बदलणे वाली फिल्म देख रहे है तो आपको स्क्रीन पर थोडा ब्लर इफेक्ट दिखाई देगा।
  • इसलीये अभि स्मार्ट टेलिव्हिजन मे 60 हर्ट्झ से उपर फ्रेम रेट देनेकी कोशिश की जा रही है। अभि 120 हर्ट्झ से उपर के टीव्ही उपलब्ध है और वह बजेट मे भी है। इसलीये टीव्ही लेते समय आपको 90 हर्ट्झ से उपर के टीव्ही लेना आजके समय मे सही होगा।

5 Connectivity Options

  • हम स्मार्ट टीव्ही का युज सिर्फ टीव्ही के जैसा नही करते, हम उसे एक क्रोमकास्ट, गेम कंसोल को जोडकर भी युज मे लेते है।
  • बहोत सारे लोग स्मार्ट टीव्ही को अपने कॉम्प्युटर के साथ भी कनेक्ट करना चाहते है। इसलीये आपके टीव्ही मे जादा संख्या मे HDMI पोर्ट का होना जरुरी है। सभी HDMI पोर्ट0 से उपर होने चाहीये।
  • आपके टीव्ही मे HDCP 2 का सिक्युअर पोर्ट है तो आपका टीव्ही सभी ऑनलाइन खतरोंसे दूर है। यह पोर्ट आपको कम बजेट वाले टीव्ही पे देखणे को नही मिलेगा।
  • अपने अँड्रॉइड फोन्स की तरह टीव्ही भी स्मार्ट हो गये है। स्मार्ट टीव्ही हम उसी टीव्ही को बोल सकते है जीसके उपर हम इंटरनेट का युज बिना किसी एक्सटर्नल डिव्हाईस को लगाये कर सकेंगे।
  • कुछ टीव्ही बाजार मे उपलब्ध है जिन्हे स्मार्ट टीव्ही नाम से बेचा जाता है लेकीन उसमे आपको इंटरनेट चलाने के लिये एक्सटर्नल डिव्हाईस लगाना जरुरी होता है।
  • टीव्ही से कनेक्ट करणे के लिये WiFi या Ethernet का युज होता है। आपको इसमे नेटफ्लिक्स, युट्युब जैसे OTT प्लॅटफॉर्म चलाना या स्क्रीन कास्ट से स्क्रीन शेअर करणे का फिचर होना चाहीये।
  • गुगल से सर्टीफाईड अँड्रॉइड ओएस अगर उस टीव्ही मे है तो आपको इससे जादा फायदा हो सकता है। बाकी कंपनी की थर्ड पार्टी ओएस अगर आपको मिलेगी तो वहा टीव्ही की किमत कम होगी।
ALSO READ  List Of Best 10 Love Story Movies

6 साऊंड (Sound)

  • जब भी आप टीव्ही लेणे जाओगे तब आपको एक बात ध्यान मे रखने की आवश्यकता है, जितना जादा wattage उतना जादा साउंड आउटपुट!
  • अगर आपके टीव्ही रूम की साईझ बडी है और आपको पुरी रूम मे सहिसे आवाज आनी चाहीये तो साऊंड का पॉवरफुल होना जरुरी है। आपके टीव्ही के साथ अगर अच्छा साउंड बार नही मिलता तो आपको एक एक्सटर्नल साउंड बार की जरूरत होगी।

7 किमत (Price)

  • आपको स्मार्ट टीव्ही 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपय तक मिल जायेंगे लेकीन आपको आपके आवश्यकता के अनुसार ही टीव्ही लेना चाहीये। बहोत सारे टीव्ही आपको कम किमत मे मिलेंगे लेकीन इनमे कुछ तो कमिया जरूर होगी इस बात को आपको ध्यान मे रखना होगा।

उम्मीद है इस Smart Television Buying Guide Hindi की मदद से आप ऊन जरूरी और महत्वपूर्ण फीचर्स ध्यान मे रखते हुये सही Smart Television जरूर खरीद पायंगे|

CHECK AT AMAZON

Refrigerator Buying Guide Hindi

Sharing Is Caring:

Comments are closed.

Web series became popular due to the boldness of these actresses